Sonbhadra News :5100 दीपों के साथ आसमान में सितारों की तरह जगमगा उठा दुद्धी का शिवाजी तालाब
5100 दीपों के साथ आसमान में सितारों की तरह जगमगा उठा दुद्धी का शिवाजी तालाब

sonbhadra
10:22 AM, November 6, 2025
5100 दीपों के साथ आसमान में सितारों की तरह जगमगा उठा दुद्धी का शिवाजी तालाब
दुद्धी,सोनभद्र। गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के देव दीपावली त्योहार पर शिवाजी तालाब 5100 दिपों से जगमगा उठा।तहसील प्रशासन के नेतृत्व में हर साल की भांति इस वर्ष भी जलाए गए और बड़े ही धूम धाम से देवदीपवाली मनाया गया।इससे पूर्व स्कूली बच्चों नें रंगोली बनाकर आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसके लिए कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान रंगोली प्रतियोगिता मे उत्तीण हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। वही शिवाजी छठ घाट के चारों तरफ लोगो नें दीप जलाकर लोगो के मन को खूब लुभाया। दीए जलाने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम निखिल यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं उनकी पत्नी कुसुम मोहन यजमान की भूमिका निभाते हुए पुरोहित रवींद्र शुक्ला के द्वारा गंगा आरती के पूर्व विधिवत पूजा अर्चना किया इसके उपरांत भव्य गंगा आरती का मनोरम दृश्य लोगों को देखने को मिला। जिसमें सभी ने गंगा आरती मे भाग लिया, घाट के चारों ओर हजारों श्रद्धांलुओं नें दिया जलाकर सुःख समृद्धि की कामना की।
सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय एवं प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे।
इस मौके पर तहसीलदार अंजनी गुप्ता नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ओम प्रकाश सिंह, कुलभूषण पाण्डेय सुरेंद्र गुप्ता, लेखपाल विनय गुप्ता, अभिषेक पांडे, पंकज चौबे, शाश्वत द्विवेदी, कानूनगो अखिलेश शुक्ला,नागेंद्र पाठक,संयोजक अरुण कन्नौजिया, कमल कुमार कानून, रामपाल जौहरी, विष्णु कांत तिवारी प्रेमचंद यादव,अवध नारायण यादव,विवेक शांडिल्य, संदीप तिवारी सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन से जुड़े लोग एवं श्रद्धालुगण मौजूद रहे।



