Sonbhadra News : ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
डाला चौकी क्षेत्र के डाला स्थित शहीद स्थल के पास एक अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।

sonbhadra
9:03 PM, January 1, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला स्थित शहीद स्थल के पास एक अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मिली जानकारी मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम डाला स्थित शहीद स्थल के पास वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर एक बाइक सवार तेलगुड़वा की तरफ जा रहा था कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर वाहन की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलते ही डाला पुलिस मौके पर पहुंच गई ।
घटना में घायल बाइक सवार की पहचान थाना चोपन क्षेत्र के सलखन निवासी छोटू के रूप में हुई जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिचितों द्वारा घायल को इलाज के लिए लेकर चले गए ।



