Sonbhadra News : मारुति की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल
क्षेत्र के तिलौली में मारुति की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बृजराज 60 वर्ष अपने दामाद से मिलने के लिए तिलौली गांव के बृजेश 32 वर्ष के पास गए थे।

sonbhadra
9:32 PM, September 18, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । क्षेत्र के तिलौली में मारुति की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बृजराज 60 वर्ष अपने दामाद से मिलने के लिए तिलौली गांव के बृजेश 32 वर्ष के पास गए थे। उनके साथ रिश्तेदारी के बच्चा 55 वर्ष निवासी चंदौली भी थे। तिलौली से तीनों लोग एक साथ बाइक पर सवार होकर निकले कि पीछे से आ रही एक मारुति की चपेट में आ गए। जिससे तीनों घायल हो गए। बृजराज के सिर पैर में चोट आई। बृजेश के हाथ पैर में चोट आई। बच्चा को भी मामूली चोट आई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा है।