Sonbhadra News : चांचीकला में आदर्श रामलीला मंचन का हुआ उद्घाटन
कोन विकास खण्ड के तरिया क्षेत्र चांचीकला में बुधवार को आदर्श रामलीला मंचन का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा समेत अन्य ने फीता काटकर शुभारंभ कराया ।

sonbhadra
9:57 PM, September 18, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खण्ड के तरिया क्षेत्र चांचीकला में बुधवार को आदर्श रामलीला मंचन का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा समेत अन्य ने फीता काटकर शुभारंभ कराया ।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति शक्तिधाम पीठ चांचीकला परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाता है कमेटी के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि तरिया क्षेत्र में एकलौता रामलीला मंचन होता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मंचन आनन्द उठाते हैं। उद्घाटन के बतौर मुख्य अतिथि शशांक शेखर मिश्रा ने कहा कि रामलीला के अनुश्रवण से हमें सुखमय जीवन जीने का प्रेरणा मिलता है लोगों में धर्म के प्रति आस्था जागृत होती है, अधर्म के रास्ते को रोकती है सभी लोग आपसी प्रेम सौहार्द से रामलीला का अनुश्रवण करने का अपील किये।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता, पूर्व प्रधान मिथिलेश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, संजय चौबे, संरक्षक कृष्ण मुरारी चौबे, व्यास नवनीत चौबे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे संचालन सुशील चतुर्वेदी ने किया ।
