Sonbhadra News :ग्राम प्रधान को जान से मरने की धमकी, पुलिस को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
दुद्धी ब्लॉक एवं कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव को बीती रात्रि एक अनजान नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी देने एवं भद्दी-भद्दी गलियां देने का मामला प्रकाश में आया हैं।

sonbhadra
6:23 AM, April 10, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक एवं कोतवाली क्षेत्र के गुलालझरिया ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव को बीती रात्रि एक अनजान नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी देने एवं भद्दी-भद्दी गलियां देने का मामला प्रकाश में आया हैं। ग्राम प्रधान ने दुद्धी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुरे मामले से अवगत कराया हैं। ग्राम प्रधान ने दुद्धी पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि एक व्यक्ति ने अनजान नंबर से फोन करके धमकाने लगा और गाली -गलौज करने लगा मैं उनका परिचय पूछता रहा लेकिन उन्होंने फोन पर बिना किसी कारण बताए दो तीन बार फोन करके जान से मारने की धमकी दिया, जिससे मेरे घर परिवार वाले काफ़ी डरे -सहमे हैं। आज सुबह बुधवार को दुद्धी कोतवाली पुलिस को पुरे मामले से अवगत कराते हुए जाँच कर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।बता दें कि ग़ुलाल झरिया प्रधान उस समय चर्चाओं में आए थे जब इन्होने चुनाव लड़ने के लिए जनता से 1-1 रूपये का चंदा लिया था, तब से ही इनको कई लोग 1 रुपए वाले प्रधान के नाम से भी जानते हैं तथा एक बार बेहतर कार्य के सम्मानित भी हो चुके है।