Sonbhadra News : अकीदत के साथ दुआ को उठे हजारों हाथ, मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली के लिए मांगी दुआ
डाला जामा मस्जिद में सोमवार को आठ बजे अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा करते हुए मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।

नमाज पढ़ते मुस्लिम भाई
sonbhadra
9:53 PM, March 31, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय नगर में स्थित डाला जामा मस्जिद में सोमवार को आठ बजे अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज अदा करते हुए मुल्क में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। आपको बताते चलें कि ईद का त्योहार खुशियों और भाईचारे का पर्व हैं।रमजान के पवित्र महीने के बाद सभी को ईद का ही इंतजार रहता है जिसकी खुशी ईद की नमाज अदा करने आये बच्चे,बुजुर्ग और नवजवानों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।नये पोशाक में नन्हे मुन्ने बच्चे अपने-अपने शफ में पुरे शिष्टाचार के साथ खड़े हुये नजर आये।ईद के मौके पर पुरी मस्जिद,ईदगाह को नौजवानों द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से सजाया गया।
ईदगाह में सुबह पुरे अकीदत और एहतेराम के साथ ईद-उल-फितर के नमाज के बाद पेश इमाम जुबेर अहमद ने खुत्बा और तकरीर के माध्यम से ईद के महत्व को समझाया तथा ईद को रमजान का तोहफा बताया।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर मुल्क में भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद-उल-फितर की बधाई भी दी।मस्जिद के सदर जहीरूद्दीन व नायब सदर इश्तियाक अहमद ने सामुहिक रूप से कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशियों व भाईचारा का त्योहार हैं।अगर किसी से कोई नाराज़गी हो जाये तो ईद के दिन गले मिलकर सब बातों को भुलाकर एक नई शुरुआत करने का दिन हैं।सोमवार को सुबह ईदगाह में नमाज के बाद सभी ने मुल्क में भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआ मांगी हैं।इस मौके पर हाफीज नसीम खान,अख्तर खान,आमिल बेग,गुलाम मुस्तफा,शहनवाज शाह,फिरोज खान, मुनव्वर अली,चंदू नयाज,दिलकुम,इमरान, आफताब,मुमताज सिद्दीकी,शमशाद, नौशाद,जावेद,नसरूदीन,अशफ़ाक,अहमद,दानिश,अनस अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल,शिवशरन बिंद,मुकेश कुमार सुबह से ही मुस्तैद नजर आये।इस मौके पर डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने भी आवाम को ईद-उल-फितर की शुभकामनाए दी।