Sonbhadra News : चोरों ने बनाया शिक्षा के मंदिर क़ो निशाना, खाद्य सामग्री सहित हजारों का माल किया पार
कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों द्वारा एक के बाद एक गाँव व शहर के घरों क़ो निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस की रात्रि गस्त पर भ...

चोरी की घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण....
sonbhadra
11:25 AM, June 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों द्वारा एक के बाद एक गाँव व शहर के घरों क़ो निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसी क्रम में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय बुढ़हर कला व आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये का माल पार कर दिया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बीती रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रथमिक विद्यालय बुढ़हर कला और आंगनबाड़ी केंद्र क़ो चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय के अंदर रखा सबरसेबल पम्प सहित अन्य हजारों रूपये की सामग्री चोरी कर ली। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर विद्यालय से संबंधित दस्तावेज भी तितर-बितर कर दिया। यहीं नहीं चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी ताला चटकाया और उसमें लगा पंखा, खाद्य सामग्री और इलेक्ट्रिक बोर्ड भी उठा ले गए।
आज सुबह ज़ब ग्रामीण विद्यालय की तरफ टहलने निकले तो विद्यालय कार्यालय का दरवाजा खुला देख विद्यालय की प्रधानाचार्य क़ो मामले की सुचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुँची प्रधानाचार्य ने कार्यालय के अंदर जाकर देखा तो कई सामान गायब मिले। प्रधानाचार्य ने घटना की सुचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों, पुलिस और ग्राम प्रधान क़ो दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के हालात का जायजा लिया और शिक्षक व स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।
प्रिंसिपल रश्मि कुमारी ने बताया कि "बीती रात में चोरों ने कार्यालय और रसोई घर का ताला तोड़कर समर्सिबल पम्प, दो गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री, मिड डे मील का बनाने का बर्तन सहित अन्य हजारों रूपये की सामग्री चोरी कर ली। मामले की सुचना पुलिस और उच्चाधिकारियों क़ो दे दी गई है।"
वहीं ग्राम प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि "पिछले एक सप्ताह में चार से पांच स्थानों क़ो चोरों ने निशाना बनाया है और सभी घटनाओं की सुचना स्थानीय पुलिस क़ो दी गई है लेकिन पुलिस द्वारा चोरों ने विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से आज प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र क़ो चोरों ने निशाना बनाया है।"