Sonbhadra News : चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, भगवान के मुकुट व दानपेटी पर किया हाथ साफ, उठा ले गए सीसीटीवी का डीबीआर
चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा । बीती रात चोरों ने चुर्क चौकी अंतर्गत पंचमुखी महादेव मंदिर में ताला तोड़कर मंदिर का सामान व सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर उठा ले गए। घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है

फाइल फोटो
sonbhadra
2:12 PM, October 27, 2024
शान्तनु कुमार/प्रकाश खत्री
चुर्क (सोनभद्र) । चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा । बीती रात चोरों ने चुर्क चौकी अंतर्गत पंचमुखी महादेव मंदिर में ताला तोड़कर मंदिर का सामान व सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर उठा ले गए । घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी को सुबह चोरी के घटना की जानकारी हुई । सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला पहले से टूटा हुआ था और सारे समान बिखरे पड़े थे । यह देख पुजारी सन्न रह गए । पुजारी के अनुसार चोर रात में ताला तोड़कर हनुमान जी का मुकुट, भगवान को भोग लगाने वाला पात्र सहित दानपेटी भी तोड़ दिए। इतना ही नहीं जाते-जाते चोर सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी उठा ले गए । घटना की जानकारी तत्काल चुर्क चौकी व कोतवाली पुलिस को दी गई ।जिसके बाद चुर्क चौकी इंचार्ज व कोतवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मंदिर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा हुआ था । चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी उठा ले गए थे जिससे पुलिस की मुश्किल बढ़ गयी है । अब पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपनी जांच शुरू कर दी है । लेकिन कुल मिलाकर जिस तरीके से मंदिर में घटना घटी है इससे साफ है कि चोर अपने सारे ईमान धर्म बेचकर अब मंदिर को अपना निशाना बना रहे हैं । इस घटना के बाद अब पुलिस के गश्त पर भी सवाल उठने लगा है।