Sonbhadra news : अधिकारियों को आम जनमानस की समस्या से सरोकार नहीं
सिंदुरिया से बखरऊड से होकर चोपन मार्केट जाने वाला रास्ता आवागमन करने वालो के लिए खतरा साबित हो रहा है।

sonbhadra
7:43 PM, August 2, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
★ ख़राब रास्ते से आवागमन करने वाले मोटर चालक गिर जाने से हो जाते है चोटिल
चोपन सोनभद्र । सिंदुरिया से बखरऊड से होकर चोपन मार्केट जाने वाला रास्ता आवागमन करने वालो के लिए खतरा साबित हो रहा है। इसी रास्ते से होकर सुबह सेकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे पैदल और मोटरसाइकिल से होकर स्कूलों का आना-जाना होता है। ख़राब रास्ते की वजह से रास्ता बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। इंटीरियर रास्ता होने की वजह सिंदुरिया- चोपन के ख़राब रास्ते पर किसी भी अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती। अक्सर कोई न कोई घटना होती है। अगर बड़ा हादसा हो जाएगा तब इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। इसी रास्ते पर जगह-जगह गड्ढा होने से पानी भरना बरसात के दिनों में आम बात है। जब मोटरसाइकिल या फोर व्हीलर वाला इस रास्ते से होकर गुजरते हैं तो जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनके कपडे पर भी छिटे पर जाते है। जिससे उनका ड्रेस ख़राब हो जाता है। कभी-कभी तो मोटरसाइकिल चालक और सवार उसी रास्ते में गिरकर चोटिल हो जाते है। दरअसल कितना गड्ढे में पानी भरा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। सबसे बड़ी बात इसी रास्ते पर सिंदुरिया ग्राम पंचायत का पंचायत भवन भी है जहां पर हमेशा लोगों का आना-जाना होता रहता है और फिर भी इस रास्ते पर किसी का ध्यान नहीं जाता। जबकि इसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया है फिर भी इस रास्ते की मरम्मत नहीं हुई। शिकायत करने वालों में सुनील पटेल , मंगल , रामसुरत, जंगल पटेल, रामदास और राम निवास शामिल रहे।