Sonbhadra News : खनन दुर्घटना की होगी त्रिस्तरीय जाँच - प्रभारी मंत्री
प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने आज बिल्ली मारकुंडी में मे0 कृष्णा माइनिंग खदान में हुई घटना में मृतकों व्यक्तियों के परिजनों से पोस्टमार्टम हाउस...

हादसा स्थल का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल.....
sonbhadra
5:13 PM, November 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• बिल्ली मारकुंडी में मे0 कृष्णा माइनिंग खदान में हुई घटना की त्रिस्तरीय करायी जायेगी जाॅच - प्रभारी मंत्री
• अवैध खनन पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही - प्रभारी मंत्री
• प्रभारी मंत्री ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर खनन हादसे में मृत परिजनों से की मुलाकात, व्यक्त की शोक संवेदना
सोनभद्र । प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने आज बिल्ली मारकुंडी में मे0 कृष्णा माइनिंग खदान में हुई घटना में मृतकों व्यक्तियों के परिजनों से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मुलाकात की।
खनन हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 20-20 लाख रूपये -
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में वहसभी से मुलाकात करने हेतु आये हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को लगभग 20 लाख 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि विभिन्न माध्यमें से उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिल्ली मारकुंडी में मे0 कृष्णा माइनिंग खदान में हुई दुर्घटना की त्रिस्तरीय जाॅच करायी जायेगी। त्रिस्तरीय जाॅच पुलिस विभाग, खनन विभाग व जिला प्रशासन के माध्यम से करायी जायेगी, जाॅच में यदि अवैध खनन तथा मानक के अनुरूप कार्य न पाये जाने पर सम्बन्धित दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।"
NDRF व SDRF कर रही बेहतरीन कार्य, राहत एवं बचाव कार्य जारी -
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जीरो टालरेंस नीति के रूप में कार्य हो रहा है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने बिल्ली मारकुंडी में मे0 कृष्णा माइनिंग खदान में पहुंचकर एन0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0 द्वारा किये जा रहे राहत बचाव के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक व्यवस्था को अपनाते हुए राहत व बचाव का कार्य किया जाये, इस दौरान प्रभारी मंत्री ने एनडीआरएफ/एसडीआरएफ द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव कार्य की सराहना भी की। मंत्री ने बचाव तथा राहत कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों से स्थिति का के संबंध में बारीकी से जानकारी प्राप्त किया गया।
शव मिलने के बाद भी एहतियातन मलबे की होगी खोजबीन -
उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी श्रमिक हताहत या घायल हुए हैं, उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से उन्हें शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने खनन नियमावली की जांच कराने के निर्देश संबंधित को दिया। उन्होंने कहा कि इस जांच में जिसकी संलिप्तता पाई जाती है, उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद भी मलवे में खोजबीन किया जाए, जिससे अज्ञात लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है के संबंध में सही स्थिति की जानकारी हो सके।
अब तक पांच शव बरामद -
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधान के माध्यम से मुनादी भी करायी गयी, जो व्यक्ति खनन कार्य कर रहे थे, हादसे में दब गए थे। उनमें अब तक आपरेशन रेस्क्यू के माध्यम से 5 शवों की बरामदगी हुई है, शव की तलाश अभी भी जारी है। उन्होंने बताया की श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ ही अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को लगभग 20 लाख 55 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।
ये रहे मौजूद -
इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



