Sonbhadra News : खनन क्षेत्र के दौरे के बाद बोले मंत्री अनिल राजभर- किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी
श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा लिया और बताया की अभी तक राहत कार्य में लगी टीम ने 6 शवों को बरामद कर लिया है।

sonbhadra
9:21 PM, November 17, 2025
० सोनभद्र खनन हादसा 6 शव बरामद
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पत्थर खदान में पहाड़ी धसकने से गिरे मलबे में एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों के दबने के मामले में श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा लिया और बताया की अभी तक राहत कार्य में लगी टीम ने 6 शवों को बरामद कर लिया है।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने खनन हादसा के घटना स्थल की जांच कर बताया की जिला प्रशासन के नेतृत्व में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा चलाए गए राहत कार्य में अभी तक 06 शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष शवों की तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक बरामद शवों में पांच की पहचान हो गई है और सबसे अंत में मिले शव के पहचान के लिए प्रशासन लगा हुआ है। अभी तक राजू सिंह गोंड पुत्र त्रिवेणी सिंह 40 वर्ष निवासी परसोई टोला, दो सगे भाई संतोष यादव 30 वर्ष व इंद्रजीत यादव 32 वर्ष पुत्र शोभनाथ यादव निवासी पनारी और रविन्द्र उर्फ नानक 18 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी कचनरवा व रामखेलावन पुत्र सीताराम 32 वर्ष निवासी पनारी के रूप में हुआ है। एक शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता सबसे पहले आपरेशन रेस्क्यू के द्वारा दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों को ढूढ़ने की कार्यवाही की जाये, उसके लिए लगातार एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है, इस दौरान उन्होंने कहा की खदान में हुई घटना में जिनके द्वारा भी लापरवाही व शिथिलता जॉच में पायी जायेगी, उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।



