Sonbhadra News : होली के रंग में नशे का जहर घोलने की थी पूरी तैयारी और तभी...
रंगों का पर्व होली शुक्रवार को मनाया जायेगा जिसके लिए जोर शोर से तैयारियां की गयी हैं, लेकिन हंसी ख़ुशी और उल्लास के इस पर्व पर नशा करने की एक बुराई समाज में तेजी से पनप रही है। ऐसा नहीं है कि समाज...

sonbhadra
11:42 PM, March 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रंगों का पर्व होली शुक्रवार को मनाया जायेगा जिसके लिए जोर शोर से तैयारियां की गयी हैं, लेकिन हंसी ख़ुशी और उल्लास के इस पर्व पर नशा करने की एक बुराई समाज में तेजी से पनप रही है। ऐसा नहीं है कि समाज का कोई ख़ास तबका ही इस व्यसन की चपेट में है बल्कि होली के त्यौहार पर कहीं न कहीं हर वर्ग के लोग नशा कर इस त्योहार में शामिल होते हैं। समाज के निचले तबके के लिए महंगी शराब खरीद पाना मुश्किल होता है ऐसे में होली के त्यौहार के मौके पर कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों की पौ बारह हो जाती है। होली के त्यौहार पर शराब के नशे में हुडदंग की घटनाओं को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने एक विशेष अभियान चले जिसमे उसने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए भट्ठीयों क़ो तोड़ा और भारी मात्रा में लहन नष्ट कराया।
शाहगंज थाना क्षेत्र के दुगौलिया, दुगौलिया रामपुर एवं भट्ठा टोला अंतर्गत संदिग्ध घरों/संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। जिस समय पुलिस पहुंची उस समय शराब बनाने की भट्ठियां धधक रही थीं। पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण जब्त कर भट्ठियां नष्ट कर दी। अभियान के अंतर्गत आज मय स्टाफ थाना शाहगंज अंतर्गत दुगौलिया, दुगौलिया रामपुर एवं भट्ठा टोला अंतर्गत संदिग्ध घरों/संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और छापेमारी की। इस दौरान मौक़े से लगभग 30 लीटर अवैध शराब को 100 किग्रा पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिग कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त संबंधित टीम द्वारा देशी शराब दुकानों शाहगंज, परासी पाण्डेय, विदेशी मदिरा व बीयर दुकान तथा 6शाहगंज का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उनके स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान किए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।
आबकारी टीम में प्रधान / आबकारी सिपाही वीरेन्द्र प्रताप, सुशील कुमार भारतीय, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।