Sonbhadra News : 6 दिन से लापता नाबालिक बालिका का कोई सुराग नहीं, मां का रो-रो कर बुरा हाल
जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम कुरछा गांव से 21 दिसंबर से लापता एक नाबालिक बालिका का 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

sonbhadra
1:09 PM, December 28, 2025
घनश्याम पांडेय/रविंद्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम कुरछा गांव से 21 दिसंबर से लापता एक नाबालिक बालिका का 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। लापता बालिका की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि माँ ने नामजद मामला दर्ज कराया है। बालिका की मां ने बताया है कि लापता होने के बाद उसने घर के पड़ोस में खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। जिसके बाद तत्काल डायल 112 थाना जुगैल को घटना की जानकारी दी थी।
आपको बतादें कि लापता
बालिका के पिता की 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है और मां प्राइमरी स्कूल में खाना बनाती हैं।
महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी नाबालिक बेटी को जल्द से जल्द ढूँढने में मदद करें।



