Sonbhadra News : प्रीतनगर गड़हीडीह में 2 जनवरी से होगी भव्य श्री राम कथा, मंत्री ने तैयारियों का लिया गया जायज़ा
चोपन के प्रीतनगर गड़हीडीह स्थित पावन रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 2 जनवरी से आयोजित होने वाली भव्य श्री राम कथा को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं ।

sonbhadra
4:19 PM, December 28, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । चोपन के प्रीतनगर गड़हीडीह स्थित पावन रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 2 जनवरी से आयोजित होने वाली भव्य श्री राम कथा को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखारबिंदु से होने वाली इस श्री राम कथा के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। श्री राम कथा के आयोजक एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने कथा स्थल का गहन निरीक्षण करते हुए मंच व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा, सुरक्षा, प्रकाश, ध्वनि एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों, संस्कारों एवं जीवन मूल्यों का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाएगा, जिससे समाज में नैतिकता, भाईचारे और सद्भाव की भावना को बल मिलेगा। राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने क्षेत्र के समस्त राम भक्तों से सपरिवार श्री राम कथा में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देगा। इस अवसर पर श्री राम कथा के अध्यक्ष सुनील सिंह सहित आयोजन समिति संजीव त्रिपाठी जी धर्मेंद्र जायसवाल बबलू सोनी अंकित सोनी अनिल यादव अरविंद जैसवाल प्रमोद वर्मा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने । को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



