Sonbhadra News : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नही -रंजनामणि चौधरी
न्याय पंचायत महुली में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अतिथियों के सम्मान के साथ दिखी उत्सुकता की झलक

सोनभद्र
1:30 AM, October 15, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र) । विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत महुली ग्राम पंचायत में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महुली स्थित खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का सुभारम्भ एआरपी रामसूरत,योगेंद्र यादव,श्यामसुंदर व उज्जवल मौर्य ब्रजेश कुमार गुप्ता लोकपति वर्मा,धर्मेन्द्र सिन्हा ने ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व फीता काटकर किया।
खेल प्रतियोगिता के क्रम में 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में कंपोजिट विद्यालय हीराचक के प्रदीप कुमार ने सभी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ते हुए न्याय पंचायत के सबसे तेज धावक का खिताब जीता।दूसरे स्थान पर आकाश (जोरूखाड़ मध्य) और तीसरे पर संजीव (महुली) रहे।बालिका वर्ग में खुशी कुमारी (उच्च प्राथमिक विद्यालय महुली) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर तालियों की गड़गड़ाहट लूटी।200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रदीप (हीराचक) प्रथम, दीपक (महुली) द्वितीय, आकाश (जोरूखाड़) तृतीय।200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): खुशी (जोरूखाड़ मध्य) प्रथम, सुहानी व प्रीति (कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय महुली) द्वितीय व तृतीय।400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रदीप (हीराचक) प्रथम, आकाश (जोरूखाड़) द्वितीय, पंकज (महुली) तृतीय।400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रीति (कन्या महुली) प्रथम, प्रीति कुमारी व खुशी (जोरूखाड़ मध्य) द्वितीय व तृतीय।कबड्डी (प्राथमिक बालक वर्ग): प्राथमिक विद्यालय महुली प्रथम, डुमरा द्वितीय।कबड्डी (बालिका वर्ग): प्राथमिक विद्यालय महुली प्रथम, पतरिहा द्वितीय।कबड्डी (उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग): कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय महुली प्रथम, डुमरा द्वितीय।खो-खो (बालिका वर्ग): उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमरा प्रथम, फुलवार द्वितीय।खो-खो (बालक वर्ग): उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमरा प्रथम, फुलवार द्वितीय स्थान पर रहे।
वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में पहुचीं ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना मणि चौधरी ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा अच्छे प्रदर्शन पर बच्चों को सुभकामनाएँ दी गई ।
श्रीमति चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद जैसे आयोजन विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है जिससे उनका शारिरिक तथा मानसिक विकास होता है।इसलिए बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों के प्रति प्रेरित करना चाहिए।ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नही है,यदि उन्हें सही मंच व दिशा निर्देश मिले तो जिला,प्रदेश ही नही विश्व स्तर तक प्रतिभाग कर सकते हैं।
इस मौके पर अवधेश कन्नौजिया, संकुल अनिल कुमार, लालबहादुर पटेल,रामसूरत,बुधन सिंह, कामता प्रसाद,मो सिकन्दर, सूबेदार प्रसाद,नीलेश कुमार,प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
इस मौके पर आयोजन स्थल की साज-सज्जा के लिए रंगोली बनाई गई थी जिसमें शबाना,स्वाति कुमारी, सुमित्रा देवी इत्यादि शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
निर्णायक मंडल में दयाशंकर कुशवाहा, बृजेश मौर्य,अर्चना कुशवाहा, राजन रावत,दयाशंकर भारती, संजीव कुमार, मुकेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिवपूजन त्रिपाठी ने किया।