Sonbhadra News : बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं, राहगीर कूड़ा-रद्दी जलाकर चला रहे हैं काम
पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप क्षेत्र में जारी है लेकिन इसके बावजूद भी तेलगुड़वा हाथीनाला सहित प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई जिसके कारण राहगीरों समेत...

sonbhadra
9:56 AM, December 12, 2025
एम0 शर्मा (संवाददाता)
डाला । पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड का प्रकोप क्षेत्र में जारी है लेकिन इसके बावजूद भी तेलगुड़वा हाथीनाला सहित प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई जिसके कारण राहगीरों समेत रहवासियों ठिठुरते नजर आ रहे हैं और ठंड से निजात पाने हेतु रहवासियों ने टायर, रद्दी कागज आदि को जलाकर तापते नजर आ रहे हैं वहीं दिहाड़ी मजदूर, ऑटो चालक व कामकाजी लोगों को आवागमन होता है लेकिन अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है
वहीं सुनील कुमार आरडी पासवान असरफी, नागेंद्र, दूधनाथ गुप्ता चितरंजन, विनय, राजेश, मदन, कृष्णा, राम बचन, अनिल कुमार आदि ग्रामीणोंका कहना है कि कोटा बाजार, परासपानी गुरमुरा हाथीनाला तिराहा के साथ तेलगुडवा बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं लेकिन उन्हें भी इस ठंड में काफी दिक्कत से गुजरना पड़ रहा है वही ग्राम प्रधान/सचिव एव ओबरा तहसील के अधिकारियों को राहगीरों व क्षेत्रवासियों के ठंड होने वाली दर्द होने महसूस नहीं हो रहा है, जिसके कारण अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है। जहाँ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारीसे जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की गई।
इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल ने बताया कि "दो जगह अलाव जलवाए जाने हेतु उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है, जल्द ही अलाव की व्यवस्था करवा दिया जायेगा।"



