Sonbhadra News : गजब लापरवाही.…! सरकारी अस्पताल में बच्चे को दी ‘एक्सपायरी डेट’ की दवा, मचा हड़कंप
प्रदेश की योगी सरकार भले ही लोगों की सेहत के प्रति गंभीर हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। ताज़ा मामला गुरूवार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा का है.....

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार राय.....
sonbhadra
9:48 AM, December 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददातता)
सोनभद्र । प्रदेश की योगी सरकार भले ही लोगों की सेहत के प्रति गंभीर हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। ताज़ा मामला गुरूवार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा का है। जहाँ मासूमों को बुखार की एक्सपायर दवा देने का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची गई। यह दवा बच्चों को टीका लगने के बाद संभावित बुखार से बचाव के लिए दी जाती है।
ये है मामला -
बताते चलें कि चतरा विकास खंड के ओरगाई गांव निवासी अभिनंदन अपनी पत्नी के साथ अपने चार महीने के बच्चे शिवांश को टीका लगवाने के लिए पीएचसी चतरा गए थे। जहाँ टीका लगाने के बाद स्टाफ ने बच्चे को बुखार की आशंका बताकर पैरासीटामाॅल सिरप दे दिया। परिजन जब घर में बच्चे को दवा पिलाने लगे तो उनकी नजर शीशी पर अंकित विवरण पर गई। उसमें उत्पादन तिथि जून 2023 और एक्सपायरी मई 2025 दर्ज थी, यानी दवा करीब छह महीने पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। इससे घबराये परिजनों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
पिछले कई माह से बच्चों को एक्सपायरी दवा देने की परिजनों ने जतायी आशंका -
वहीं बच्चे के चाचा अभिषेक पासवान ने आशंका जताई कि पीएचसी में पिछले कई महीनों से छोटे बच्चों को यही एक्सपायरी सिरप दिया जा रहा था। हालांकि यह दवा कितने बच्चों को दी जा चुकी है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
गंभीर है यह लापरवाही, होगी कार्यवाही -
इस संबंध में सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय का कहना था कि "यह गंभीर लापरवाही है। पीएचसी प्रभारी से मामले की जानकारी ली जाएगी। जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।"



