Sonbhadra News : शादी का झांसा देकर महिला लड़का पक्ष से लूटती थी नकदी व जेवरात, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही पहुंच गयी जेल
सोनभद्र पुलिस को लड़के पक्ष से सूचना मिली कि पुष्पा नाम की एक महिला शादी का झांसा देकर लड़का पक्ष से पैसा, जेवरात लेकर फरार हो गयी ।

sonbhadra
7:25 PM, May 4, 2025
आनंद चौबे/राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र । शादी जैसे पवित्र बंधन में धोखा शायद ही कभी किसी के कल्पना में आता होगा । लेकिन सोनभद्र पुलिस को लड़के पक्ष से सूचना मिली कि पुष्पा नाम की एक महिला शादी का झांसा देकर लड़का पक्ष से पैसा, जेवरात लेकर फरार हो गयी ।
पुलिस ने इस मामले में थाना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मु0अ0सं0-450/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) भारतीय न्याय संहिता दर्ज कर जांच शुरू किया तो बड़ा खुलासा हुआ । पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता पुष्पा (29) पत्नी विकास निवासी सलखन नौका टोला थाना चोपन का एक गिरोह है जिसके साथ मिलकर शादी करने हेतु बाहरी लोगो को बुलाकर पहले अपने जाल मे फंसाती है फिर शादी का नाटक करके लड़का पक्ष से पैसा, रुपये एवं जेवरात लेकर फरार हो जाती है । थाने पर अभियोग पंजीकृत किये जाने के बाद उ0नि0 बृजेश दूबे मय टीम ने अभियुक्ता पुष्पा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।