Sonbhadra News : बारिश से मौसम हुआ सुहाना लेकिन सड़कें बनी तालाब
आज दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और दोपहर के बाद झमाझम बारिश होने लगी जिससे मौसम सुहाना हो गया। एक ओर जहाँ बारिश से आम लोगों और किसानों ने राहत महसूस की, वहीं दूसरी ओर बारिश से शहर की........

बारिश के बाद सड़क किनारे जमा पानी में अटखेलियाँ करते बच्चे....
sonbhadra
3:55 PM, July 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज दोपहर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और दोपहर के बाद झमाझम बारिश होने लगी जिससे मौसम सुहाना हो गया। एक ओर जहाँ बारिश से आम लोगों और किसानों ने राहत महसूस की, वहीं दूसरी ओर बारिश से शहर की सड़के एक बार फिर तालाब में तब्दील हो गई। बारिश के बाद सोनाँचल का अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो उन्हें धान रोपाई में मदद मिलेगी।
आज सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ था। वहीं मध्य दोपहर में रात का एहसास होने लगा। करीब दोपहर 12 बजे के बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक बारिश होती रही, जिससे एक बार फिर नगर में जलजमाव के निकासी व्यस्था को लेकर नगर पालिका प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक के दावों की पोल खोल दिया। धर्मशाला चौक, स्वर्ण जयंती चौक सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे बाइक सवार व पैदल चलने वालों को खासी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा।
बारिश थमने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों का कहना है कि इस समय धान की रोपाई चल रही है और पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से खेतों में पानी की दूसरे माध्यम से व्यवस्था कर रहे थे लेकिन आज की बारिश संसाधन विहीन किसानों के लिए अमृत की बूंदों के समान बरसी। किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह बारिश होती रही तो इससे धान की रोपाई में काफी मदद मिलेगी।