Sonbhadra News :सुनसान व्यवसायी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, बाउंड्री पार कर सीसीटीवी कैमरे से किया छेड़छाड़ फिर नगदी सहित ज़ेवर पर किया हाथ साफ, पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी
सुनसान व्यवसायी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, बाउंड्री पार कर सीसीटीवी कैमरे से किया छेड़छाड़ फिर नगदी सहित ज़ेवर पर किया हाथ साफ, पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी

चोरी के बाद बिखरे पड़े सामान
sonbhadra
7:41 PM, August 29, 2025
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर पांच में बीती रात्रि चोरों एक सुनसान मकान को निशाना बना लिया। रात्रि में सुनियोजित तरीके से बाउंड्री फांदकर पहले सीसीटीवी कैमरे को डिस्टर्ब करते हुए ताला तोड़कर मकान में दाखिल हुए और अत्याधुनिक लॉकर को तोड़कर नगदी सहित लाखों रूपये के ज़ेवर लेकर फरार हो गए। ज़ब व्यवसायी का एक कर्मचारी शुक्रवार को मकान में गया तों ताला टूटा और बिखरे सामानों को देखकर आवाक रह गया और घटना सूचना मालिक को दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं और जगह -जगह सीसीटीवी खंगल रही हैं।
बताया जाता हैं कि कस्बे में आलम फैशन के नाम से मशहूर व्यवसायी मोहम्मद आलम बुधवार को रांची में पढ़ रहे बच्चो से मिलने गए थे,उनकी पत्नी भी कुछ दिनों से बच्चों के साथ थी।शुक्रवार करीब ग्यारह बजे जब उनका एक कर्मचारी मकान में बने एक कमरे के गोदाम में रखे बीड़ी को लेने गया तो मकान के कमरों का ताला टूटा देख अवाक रह गया और घटना की सूचना तुरंत मालिक को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी और आसपास के लोगों से पूछ ताछ की।खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी थी।
सेलफोन पर पीड़ित मोहम्मद आलम ने बताया कि बाउंड्री डाक कर चोरों ने लाखों रुपए नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। चोरी होने की सूचना सेलफोन पर पुलिस को दी है,अभी रास्ते में हूँ आकर तहरीर देंगे।उन्होंने बताया कि करीब 11 लाख रुपए नगदी और 29- 30 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी होने का अंदेशा जताया।
प्रभारी निरीक्षण मनोज सिंह ने बताया कि एक व्यापारी के सुनसान मकान में चोरी की घटना होने की जानकारी मिलते ही प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इनसेट-
चोरी पर अंकुश लगाने के एसपी के निर्देश के बाद दुद्धी में चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार की शाम जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया था कि रात्रि में गस्त बढ़ा कर चोरियों पर अंकुश लगाया जाए। एसपी के टास्क बाद ही दुद्धी में उसी रात चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी।