Sonbhadra News : शिक्षामित्रों ने समर कैम्प के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन
आज जिला में हुए समर कैंप के मानदेय के लिए आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समर कैम्प के बकाया मानदेय भुगतान की..

समर कैम्प के बकाया मानदेय भुगतान को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपते शिक्षामित्र
sonbhadra
9:23 PM, August 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज जिला में हुए समर कैंप के मानदेय के लिए आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समर कैम्प के बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने बताया कि "विगत माह मई-जून 2025 में प्रदेश की एक महत्वाकांक्षी योजना "समर कैंप" के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों का चयन कर गर्मी के अवकाश में विद्यालयी बच्चों को समर कैंप के जरिए शैक्षिक और मानसिक योग्यता को बढ़ाने के लिए एक बहुउद्देशीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, जिसको शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने मिलकर सफलता पूर्वक सकुशल संपन्न किया लेकिन अब तक समर कैम्प मानदेय भुगतान नहीं हो पाया।"
इस दौरान जिला प्रवक्ता अभय मालवीय, जिला मंत्री अनुज सिंह, जिला संगठन मंत्री अशोक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष चोपन कमला प्रसाद, ब्लॉक उपाध्यक्ष घोरावल पयम्बर शाह, परमेश्वर ब्लाक कोषाध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज आदि लोग उपस्थित रहे।