Sonbhadra News :चोरों ने सेवानिवृत कर्मचारी के बंद घर को भी बनाया निशाना,आलमारी से नगदी व सामान पर किया हाथ साफ,चोरी की घटना से सहमे लोग
चोरों ने सेवानिवृत कर्मचारी के बंद घर को भी बनाया निशाना, दरवाज़े की कुण्डी काटकर आलमारी से नगदी व सामान पर किया हाथ साफ,एक ही रात दो-दो चोरी की घटना सहमे लोग

सेवानिवृत कर्मचारी के घर चोरी के बाद खुली आलमारी और बिखरे सामान
sonbhadra
2:08 PM, August 30, 2025
चोरों ने सेवानिवृत कर्मचारी के बंद घर को भी बनाया निशाना, दरवाज़े की कुण्डी काटकर आलमारी से नगदी व सामान पर किया हाथ साफ,एक ही रात दो-दो चोरी की घटना सहमे लोग
दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी में एक ही रात दो -दो चोरी की घटना से लोग सहमे हुए हैं। शुक्रवार को जहाँ एक व्यवसायी के घर रात में चोरी की घटना सामने आयी तो दिनभर हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को दिनभर पुलिस सीसीटीवी आदि से चोरों की तलाश में जुटी थी कि शनिवार को कस्बे से सटे मल्देवा गांव में शनिवार की सुबह जब एक मकान के मुख्यद्वार के ताले को मकान स्वामी सैमसन रुस्तम पुत्र जीवन दास के फुफेरे भाई निर्मल बेंजामिन ने खोल कर अंदर कमरे की तरफ बढ़े तो दरवाजे की कुंडी देख स्तब्ध रह गए।उन्होंने देखा कि मकान के करीब 6 दरवाजे की कुंडी कटे हुए है,आलमारी,सूटकेश बक्से आदि में रखे सामानों को उथल –पुथल कर चोरों ने नगदी सहित कपड़े साथ ले गए है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना जांच पड़ताल की और सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो पता चला कि 29 की रात करीब डेढ़ बजे 4 से 5 संदिग्धों की चहल कदमी देखी गई।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आशंका जताई जा रही हैं कि मल्देवा और कस्बे के मोहम्मद आलम के बंद घरों में चोरी की घटना एक ही रात घटी हैं।निर्मल बेंजामिन ने बताया कि फुफेरे भाई सैमसन रुस्तम विगत 20 दिनों से नोएडा में है मकान में ताला बंद रहता है बीच-बीच में खोल कर मै ही देखता हूँ,आज सुबह जब आया तो यहां की घटना देख भाई और पुलिस को सूचना दी।
इनसेट- दुद्धी में बंद घरों में चोरी से दहशत-
दुद्धी कस्बे एवं मल्देवा में चोरों के शातिराना अंदाज से क्षेत्र के लोग दहशत में है,सीसीटीवी कैमरे में नकाब पोस 4 से 5 संदिग्धों की फुटेज वार्ड नंबर पांच के अलावा डीसीएफ कालोनी, मल्देवा गांव सहित अन्य जगहों पर कैद है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिन दो घरों में चोरी की घटना गुरुवार की रात्रि घटी है उसमें कोई नहीं था,सुनसान मकान था।अब सवाल यह उठता है कि जिन घरों को चोरों ने निशाना बनाया उस घर में कोई व्यक्ति नहीं है इसकी जानकारी कैसे हुई?मतलब साफ हैं कि चोरों ने इसकी तस्दीक पहले की होगी फिर घटना को अंजाम दिया।हालांकि पुरे मामले की पुलिस गहनता से जाँच -पड़ताल कर रही हैं, जगह -जगह की सीसीटीवी फुटेज के आधार संदिग्धो से पूछ-ताछ भी जारी हैं।