Sonbhadra Breaking News : हादसा-बाइक और ऑटो की टक्कर में पति-पत्नी समेत बच्चा गम्भीर, चार घायल
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हीराचक गांव में कनहर ब्रिज के समीप की घटना

सोनभद्र
8:29 PM, September 1, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के हिराचक गांव के समीप कनहर पुल पर सोमवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इलाज कराने जा रहे बाइक सवार परिवार को सामने से आ रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, कालिंजर गांव निवासी कमलेश कुमार (27) पुत्र राम प्यारे अपनी पत्नी सुप्रिया और तीन वर्षीय पुत्री खुशी को लेकर बाइक से बरहपान गांव इलाज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठे तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी बीच ऑटो में सवार मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा निवासी जोरूखाड़ भी हादसे की चपेट में आ गया। वह सोनभद्र से लौटकर ऑटो से अपने घर जा रहा था। इस दुर्घटना में वह भी बुरी तरह जख्मी हो गया। कुल मिलाकर हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर, हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।