Sonbhadra News : नहीं थम रहा पत्रकारों पर हमले का सिलसिला, अवैध कब्जे की खबर दिखाने पर दबंगों ने किया जानलेवा अटैक
प्रदेश में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामले में जनपद सोनभद्र के एक टीबी चैनल के पत्रकार पर बीती रात दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस होकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से...

दबंगों क्के हमले में घायल पत्रकार आलोक पति तिवारी.....
sonbhadra
3:12 PM, October 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । प्रदेश में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामले में जनपद सोनभद्र के एक टीबी चैनल के पत्रकार पर बीती रात दबंगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से लैस होकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्रकार किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा, वहीं घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पत्रकार को मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पत्रकार ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वहीं अन्य पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकरी के अनुसार, बीती रात आलोक पति तिवारी पुत्र राजेश पति तिवारी निवासी ग्राम देवरी खुर्द ओईनी मिश्र उनके स्वयं के गाँव में एक व्यक्ति का शव कुएँ में मिलने की खबर कवर करने जा रहे थे कि रास्ते में ही लाठी डंडे से लैस होकर लगभग आधा दर्जन दबँगों ने देवरी खुर्द स्थित दुधनाथ पासवान के घर के पास हमला कर दिया, जिससे उनके सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं। अन्य ग्रामीणों के मौके पर आने से दबंग आलोक को छोड़कर धमकी देते हुए वहाँ से फरार हो गए।
वहीं पुरे मामले को लेकर घायल पत्रकार आलोक पति तिवारी ने बताया कि "उन्होंने कुछ दिनों पूर्व गाँव के खेल के मैदान पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध खबर चलायी थी जिससे दबंग नाराज थे और बार-बार धमकी दे रहे थे। बीती रात मौका देखकर दबंगों सावन यादव, राजीव यादव, संजीव यादव, माझिल यादव व अन्य ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।"
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि "देवरी खुर्द में दो पक्ष में आपसी विवाद व मारपीट हुआ है, दोनों पक्ष के कुछ लोग घायल हुए है, जिनका उपचार अस्पातल में जारी है। दोनो पक्ष से मिली तहरीर के आधारा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही है।"
वहीं पत्रकार पर जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही जिले के पत्रकारों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। पत्रकारों ने एसपी से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशुतोष कुमार दुबे "आशु" ने कहा कि "प्रदेश सहित जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, कानून का भय समाप्त हो चुका है। कानून व्यवस्था लचर हो गई है। पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। प्रदेश में पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसे प्रदेश सरकार की नाकामी कहेंगे। सरकार को इस मामले में दोषियों के ऊपर कड़ी जांच पड़ताल और कार्रवाई होनी चाहिए। हम पत्रकार के ऊपर हमले की निंदा करते हैं। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले से पत्रकारों के बीच भय का माहौल व्याप्त है,जो बहुत ही दुखद है। पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे रहते हैं एवं समाज के सामने अपराधों की पर्दाफाश भी करते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। विगत वर्षों में राज्य में कई पत्रकार ऐसी घटना के शिकार हुए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता हुँ कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें पूर्ण सुरक्षा संरक्षण दिया जाए तथा राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू किया जाए, जिससे पत्रकार अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर सकें।"