Sonbhadra News : जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, जल्द से जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
बभनी के बडहोर गांव में गुरुवार को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य ने चौपाल लगाकर गांव की समस्यायों को सुना।

sonbhadra
4:09 PM, July 10, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । विकास खण्ड बभनी के बडहोर गांव में गुरुवार को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य ने चौपाल लगाकर गांव की समस्यायों को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने जमीन पर मालिकाना हक की मांग की।
विकास खण्ड बभनी के बडहोर गांव में पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य सत्येन्द्र बारी ने जन चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण, जमीन विवाद, नेटवर्क की समस्या, सम्बन्धित मामलों को चौपाल में रखा। बडहोर गांव में रहने वाले लोगों को आज तक जमीन पर मालिकाना हक नहीं मिला। श्री बारी ने बताया की सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांव में भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि डूब क्षेत्र से आने के बाद सर्वे के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक जोतकोड कर रहे जमीन पर मालिकाना हक नहीं है। बभनी मोड से जौरही तक घटिया सड़क निर्माण की जांच की मांग भी ग्रामीणों ने की । श्री बारी ने ग्रामीणों की समस्यायों को निस्तारण कराने के लिए लिखित लिया आश्वासन दिया की जल्द ही समस्याओं का निस्तारण कर दिया जायेगा सरकार के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी नदारद रहे। इस दौरान उप खण्ड अधिकारी शिवम् गुप्ता, अवर अभियंता महेश प्रसाद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालकेश कुशवाहा, द्वारिका गुप्ता, रामानन्द वर्मा, राजकुमारी, रामलल्लू, मेवालाल, विकास, रमेश, राजू, सुकेश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।