Sonbhadra News : गरीबों की दुआ ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी - राजू यादव
शहर के महिला थाना रोड पर स्थित रुद्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक राजू यादव ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने सेंटर पर जरूरतमंदों के लिए राहत का हाथ बढ़ाया। इस दौरान बढ़ती ठंड से जूझ रहे....

sonbhadr
11:30 PM, January 12, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शहर के महिला थाना रोड पर स्थित रुद्रा अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक राजू यादव ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने सेंटर पर जरूरतमंदों के लिए राहत का हाथ बढ़ाया। इस दौरान बढ़ती ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने 500 गर्म कंबलों का वितरण किया साथ ही 250 लोगों का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड भी किया गया। वहीं उन्होंने उपस्थित जरूरतमंदों को मिठाई खिलायी, जिसके बाद एक-एक कर सभी चिन्हित लोगों को कंबल प्रदान किया।
इस दौरान सेंटर संचालक राजू यादव ने बताया कि "इस सेवा कार्य के लिए उन्होंने अपना जन्मदिन ही चूना इसके पीछे उनके द्वारा जीवन के कठिन समय को याद करना है। उनका जन्मदिन मनाने का सबसे बेहतर तरीका उन्हें लगा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लिया जाय। उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि गरीबों की दुआ ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है।"



