Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 42 वर्षीय व्यक्ति का शव, जाँच में जुटी पुलिस
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के पास आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट...

sonbhadra
10:01 PM, January 12, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के पास आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया तथा अग्रिम जाँच-पड़ताल में जुट गई।
मिली जानकरी के अनुसार, आज शाम राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के पास एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल माधव सिंह ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो उसमें से कुछ नकद रूपये और मोबाइल मिला है। वहीं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय अजीत कुमार गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी काशीपुरा-पन्नूगंज के रूप में की। इसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
राबर्ट्सगंज कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि "उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत जहर खाने से हुई है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। "



