महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव परिणामों में महायुति गठबंधन ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जमाया अपना कब्जा
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में अपना कब्जा जमा लिया है।

maharashtra
4:51 PM, January 16, 2026
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में अपना कब्जा जमा लिया है।
सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई और शाम तक आए रुझानों व परिणामों ने राजनीतिक तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी ।
राज्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में 227 वार्ड में से 204 में नतीजे आ गए हैं। BJP ने 85, शिवसेना ने 25, कांग्रेस ने 19, शिवसेना (UBT) ने 60 और MNS ने पांच सीटें जीती हैं।
29 नगर निगमों की 2,869 सीटों में से 2,784 सीटों का रिजल्ट आ गया है। 85 सीटों के नतीजे देर रात तक आएंगे। भाजपा 1,372 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 394 सीटें, कांग्रेस को 315, अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को 158, और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को 149 सीटें मिलीं।
पिछले दो दशकों से अधिक समय से यहां शिवसेना का दबदबा रहा है, लेकिन पार्टी में फूट के बाद यह पहली बार है जब मतदाताओं ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व के बीच अपना फैसला सुनाया है । इसके अलावा पुणे, नागपुर, नासिक, ठाणे और छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) जैसे महत्वपूर्ण शहरों के परिणामों से यह साफ होगा कि शहरी मतदाता विकास के मुद्दे पर किसके साथ खड़े हैं।
राज्य के बदले गठबंधनों ने मतदाताओं को नई विश्वास दिलाया, जिसका असर नतीजों में साफ झलक रहा है। राजनीतिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये रुझान आगामी विधानसभा चुनावों की दिशा निर्धारित करने वाले साबित होंगे।



