Pilibhit news : बीसलपुर मेला में खेली गई शिव विवाह की लीला, दर्शकों ने झांकियों का उठाया लुत्फ
श्री रामलीला का आज तीसरा दिन जिसके अंतर्गत आज शिव विवाह की लीला का मंचन किया गया। सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार नगर वासियों का मन मोह लिया

pilibhit
9:09 PM, September 19, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर पीलीभीत । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर में चल चल रही श्री रामलीला का आज तीसरा दिन जिसके अंतर्गत आज शिव विवाह की लीला का मंचन किया गया। सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार नगर वासियों का मन मोह लिया वहीं ग्रामीण से आए लोगों ने भी जमकर तालियां बजे और सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। वहीं बीसलपुर में दुकानों का आना लगातार जारी है कुछ दुकान स्थापित हो गई हैं वहीं कुछ दुकान आए दिन अपने स्थान पर स्थित हो रही हैं। वहीं आपको बताते चलें बच्चों के मनोरंजन का साधन झूले भी लग गए हैं और बच्चे झूले का लुफ्त उठाते देखे गए हैं झूलों पर बच्चों के साथ वयस्को का भी मनोरंजन होते देखा गया है।
*