Sonbhadra News : मातम के रूप में मनाया गया मुहर्रम का त्योहार, सकुशल हुआ सम्पन्न
हज़रत इमाम हुसैन की शहादत में मुसलमान भाईयों ने मातम के रुप में मुहर्रम का त्योहार मनाया।

sonbhadra
7:29 PM, July 6, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
◆ जुलूस निकलते ही मुसलाधार बारिश ,इस बार नहीं दिखे मजिस्ट्रेट
कोन (सोनभद्र) । हज़रत इमाम हुसैन की शहादत में मुसलमान भाईयों ने मातम के रुप में मुहर्रम का त्योहार मनाया । मुहर्रम के दसवें दिन मुसलमान भाईयों ने ताजिया को लेकर कई गांव देवाटन, बरवाखाड, हरैयाखाड, कोन, बरवाडीह समेत कई गांवों से ताजिया जुलूस लेकर कोन पंचमुहान पर मिलान करते हुए खेल तमाशा किया । इस दौरान बरसात होने से ज्यादातर ताजिया व ग्रामीण भीगते रहे तत्पश्चात ताजिया जुलूस को कर्बला ले जाकर दफन किया । इस दौरान पूरे जुलूस में प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह मय भारी संख्या में पुलिस व पीएसी फोर्स सुरक्षा में तैनात दिखी । इस प्रकार मुहर्रम का त्योहार शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया, जुलूस में विभिन्न गांवों से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही ।