Sonbhadra News : सरहंगों की पिटाई से घायल शिक्षक के परिजन पहुँचे एसपी कार्यालय, आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार
सरहंगों की पिटाई से जख़्मी प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक के परिजन आज पुलिस लाइन पहुँच एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंप आरोपी युवकों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाते हुए...

एसपी कार्यालय पहुँचे घायल शिक्षक के परिजन.....
sonbhadra
10:32 PM, November 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सरहंगों की पिटाई से जख़्मी प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक के परिजन आज पुलिस लाइन पहुँच एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंप आरोपी युवकों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है।
वहीं घायल के पिता नरखोरिया निवासी मोहन तिवारी ने बताया कि "उनका लड़का दीपक तिवारी विमला इण्टरमीडिएट कालेज में भौतिक विज्ञान के अध्यापक पद पर नियुक्त है। गत 3 नवम्बर को शाम 7 बजे बोधिसत्व कोचिंग सेंटर से कोचिंग पढाकर वापस आ रहा था कि जैसे ही रेलवे फाटक के पास पहुंचा वहां पर पहले से ही मौजूद अभिजित चौबे व शिवम पाण्डेय निवासी हरदा बाबा-न्यू कालोनी ने गाली-गलौज करने लगे और मना करने पर लाठी-डंडे से मारने पिटने लगे। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घटना में दीपक तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसका वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।"
आज पुलिस लाइन पहुँचे घायल के परिजनों ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंप आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने के साथ जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई।



