Sonbhadra News : डीएम ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह द्वारा आज मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग महिला एवं प्रसूति विभाग एनआरसी सीएनसीयू इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, सामान्य वार्ड, वन स्टाप सेंटर का आकस्मिक...

मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करते डीएम बी0एन0सिंह.....
sonbhadra
10:43 PM, November 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह द्वारा आज मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग महिला एवं प्रसूति विभाग एनआरसी सीएनसीयू इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, सामान्य वार्ड, वन स्टाप सेंटर का काकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ0 एस0 के0 सिंह अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
निरीक्षण में डॉ0 एस0के0 सिंह ने बताया कि आकस्मिकता को देखते हुए 20 बेड का ट्रामा सेंटर शुरू किया गया है साथ ही अस्पताल परिसर में ही ब्लड बैंक प्रारंभ हो गया है। ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद के विभिन्न स्थानों में कैंप लगाकर गतिविधियां संचालित करें,जिससे ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त की आपूर्ति हो सके। जन औषधि केंद्र पर सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखी जाएं तथा उनके विक्रय का विवरण भी रखा जाए साथ ही वार्डों में साफ सफाई बनाए रखने, तोलिया बदलने हेतु वार्ड बॉय की उपस्थिति नर्सों द्वारा विभिन्न भर्ती मरीजों से चिकित्सीय सहयोग करने और उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला अस्पताल में एक अलग परिसर में ओपीडी संचालित होने के संबंध में यह निर्देशित किया गया कि मरीजों की सुविधा के लिए यथास्थान इस संबंध में बोर्ड लगाया जाए तथा इमरजेंसी भवन के संबंध में भी बोर्ड लगाकर प्रदर्शित किया जाए। चिकित्सालय में दावों की उपलब्धता तथा उनके मरीजों की सुलभता का भी परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि एसएनसीयू में अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक वैकल्पित प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए। एनआरसी में मात्र दो बच्चे भर्ती पाए गए उनकी संख्या बढ़ाने हेतु आरबीएस, डीपीओ व आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि गांव में आंगनबाड़ी के माध्यम से अभियान चलाएं, जिससे कुपोषण की समस्या और बच्चों की मृत्यु दर में कमी आए साथ ही उनका समय से टीकाकरण भी हो सके, इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए।
जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला अस्पताल में निर्मित सी0सी0 रोड की गुणवत्ता को ठीक किए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया साथ ही वन स्टाफ सेंटर पर विद्युत व्यवस्था एवं पानी की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए गए।



