Sonbhadra News : हौसला बुलन्द चोरों ने सूने घर से नगदी समेत गहने चुराए
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में चोरों ने बीती रात एक सूनसान घर को अपना निशाना बनाया

सोनभद्र
12:38 PM, May 6, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में हौसला बुलन्द चोरों एक सूने मकान से लाखों के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्य प्रकाश कन्नौजिया जो अपने पूरे परिवार सहित ओबरा में रहते है कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ओबरा गई हुई थी । बीती रात्रि चोरों ने सुनसान घर के दरवाजे में लगे ताला तोड़ कर घर के अंदर से आलमारी के कुंडी तोड़ कर लाखों रुपए के गहने सहित कुछ नगद एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए ।
जानकारी उस समय हुआ जब सत्य प्रकाश कन्नौजिया के छोटे भाई की पत्नी जब उनके घर के बाउंड्री में पपीता तोड़ने के लिए मुख्य द्वार पर लगे गेट का ताला खोला तो देखा कि अंदर के दरवाजा खुला था, अंदर जाकर देखी तो अंदर के दरवाजा एवं आलमारी एवं बक्से का ताला एवं लाकर खुला एवं समान बिखरा देख इसकी सूचना तुरंत ओबरा अपने लोगों को दिया इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा वस्तु स्थिति का जायजा लिया।