Sonbhadra News : खबर का असर, खुले वाल्व चैंबर पर लगवाया गया ढक्कन, व्यर्थ बह रहे पानी को लेकर वॉल्व किया दुरुस्त
मुख्य चौराहा होने के बाद भी इस ओर जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था । जिसको लेकर जनपद न्यूज़ लाइव द्वारा बीते रविवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था ।

sonbhadra
11:46 PM, March 17, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के पानी सप्लाई के लिए लाल बत्ती चौराहा ओबरा मोड पर बने हुए वाल्व चैम्बर से कई दिनों से पानी लीक हो रहा था और लीकेज से बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही थी। वॉल्व लीकेज से सड़क पर पानी बहता रहा था । और वाल्व चैंबर पर ढक्कन नही होने से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी । मुख्य चौराहा होने के बाद भी इस ओर जिम्मेदार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था । जिसको लेकर जनपद न्यूज़ लाइव द्वारा बीते रविवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया । जिसे संज्ञान लेते ही स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा सोमवार को दुरुस्त करा दिया गया । समस्या को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया था कि जब भी स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के लिए पानी सप्लाई किया जा रहा था तो इस वाल्व चैम्बर से पानी लीकेज होता था जो व्यर्थ में सड़क पर बहता रहता था जिससे सड़क पर जल जमाव होने से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही थीं , वही सड़क किनारे बने वाल्व चैंबर पर ढक्कन नहीं लगने से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी । जबकि इसी मार्ग से स्कूली बच्चों सहित स्थानीय सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियो आदि का भी आना-जाना है । फिर भी जिम्मेदार इसे अनदेखा किए हुए थे । सड़क किनारे बने हुए पानी सप्लाई के वाल्व चैंबर पर ढक्कन नहीं लगे होने से दुर्घटना की आशंका और व्यर्थ में सड़क पर बह रहे पानी पर रोकथाम लगाने आदि समस्या को लेकर स्थानियों द्वारा ध्यान आकृष्ट गया । उक्त समस्या को लेकर जनपद न्यूज़ Live द्वारा बीते रविवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था । खबर का असर देखने को मिला कि सोमवार को स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेते ही लाल बत्ती चौराहा पर पानी सप्लाई के लिए बने वाल्व चैंबर पर दुर्घटना से रोकथाम के लिए ढक्कन लगवा दिया गया और पानी लीकेज की समस्या को भी दुरुस्त कर दिया गया । समस्या से निजात मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।