Sonbhadra News : श्री शंकर झंकार नाट्यकला परिषद द्वारा मंचित हो रहे नाटक का हुआ समापन
छः दिवसीय नाट्यकला के मंचन में विभिन्न तथ्यों पर आधारित नाटक का मंचन हुआ

सोनभद्र
2:07 PM, October 20, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महुली महुअरिया टोला में चल रहे श्री शंकर झंकार नाट्यकला मंचन का छठवां एवं अंतिम दिन रविवार को भव्यता और भावनाओं से भरा रहा।
इस अवसर पर ओबरा से पधारे मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू जायसवाल (उद्यमी एवं खनन व्यवसायी, ओबरा), विशिष्ट अतिथि महेश अग्रवाल, मनीष उर्फ पिंकू जायसवाल, रिकु सिंह सहित नथुन सिंह गोंड (सेवानिवृत्त शिक्षक), क्लामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप कन्नौजिया आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने मुख्य अतिथि के करकमलों से सभी कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित कराया।
सेवानिवृत्त शिक्षक नथुन सिंह गोंड ने अपने संबोधन में कहा —“नाटक केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है। इसे शिक्षाप्रद रूप में देखें और अपने जीवन के आचरण में इसकी सीख अपनाएं।
मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नाट्यकला हमारे समाज की भावनाओं, संघर्षों और संस्कारों का चित्रण है। दर्शक इसे केवल मनोरंजन के रूप में न लें, बल्कि इसकी गहराई को समझें। हर संवाद, हर दृश्य में समाज के लिए एक संदेश छिपा होता है, जो हमें आगे बढ़ने और सही दिशा में सोचने की प्रेरणा देता है।
समापन के मौके पर “शमा व परवाना उर्फ शने मोहब्बत” नाटक का मंचन किया गया
समापन अवसर पर समिति अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, सेकरार अहमद, प्रदीप जायसवाल, भगवानदास कन्नौजिया, सदस्य राजनाथ गोस्वामी, धर्मेंद्र गुप्ता ,राकेश कुमार कन्नौजिया, नितेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण व दर्शक उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने जानकारी दी कि “आगामी 20 अक्टूबर को मंच पर श्रीराम, लक्ष्मण व मां सीता के लंका से अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में राजतिलक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन होगा।