Sonbhadra news : उल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
पंचायत कुरहुल में बजरंगबली के पावन प्रांगण में जन्म उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

sonbhadra
11:53 AM, October 20, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरहुल में बजरंगबली के पावन प्रांगण में व प्राचीन हनुमान मंदिर मारकुंडी, महुआंव कला हनुमान मंदिर और रजधन में हनुमान मंदिर में जन्म उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामचरितमानस गायन के अंतर्गत क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व रामचरितमानस का गायन किया गया, सत्य प्रकाश पाठक व केशव के मुखारविंद से रामचरितमानस का सुंदर कांड का पाठ सुन श्रोता भाव विभोर हो गए वहीं बृजेश शुक्ला की सोहर व भजन ने सबका मनमोहा कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर चंद्रिका दत्त पाठक, अनिल पाठक, तेजवंत पांडे, अलगू सोनी, उदय नारायण सिंह, देवेंद्र दत्त पाठक, गुलाब सिंह आदि कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, सुनील दत्त पाठक, अखिलेश पांडे, नर्मदा पांडे सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में चोपन विकास खंड के पंचमुखी हनुमान मंदिर पटवध के प्रांगण में भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बृहद रूप से मनाया गया, पूजा पाठ के उपरांत रात भर बिरहा का मुकाबला चला रहा जिसे हजारों की संख्या में उपस्थित जनमानस ने बिरहा कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर योगेंद्र बहादुर सिंह, नर्सिंग कुशवाहा, दीपक दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।