Sonbhadra news : 22 वर्ष पूर्व आरंभ पुलिया निर्माण अब तक नहीं हो सका पूर्ण, पुलिया निर्माण पूर्ण कराने की उठी मांग
अधूरे पुलिया निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मंगलवार की दोपहर में अधूरे पड़े पुलिया के पास विरोध प्रदर्शन किया गया।

sonbhadra
5:19 PM, October 14, 2025
एम. शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा टोला परासपानी में पुलिया निर्माण का कार्य 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका पूर्ण ।
अधूरे पुलिया निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मंगलवार की दोपहर में अधूरे पड़े पुलिया के पास विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुलिया निर्माण को पूर्ण करने की मांग कर रहे राजकुमार सिंह गोंड दिनेश यादव मुन्ना गोंड रामबरन गोंड राम किशुन रामसुंदर राजेश पटेल भागीरथी रामस्वरूप त्रिवेनी अमर नाथ नंदलाल रामलखन सूरज लाल गोपाल ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत के टोला परासपानी में स्थित परासपानी उत्तरी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली संपर्क मार्ग का कार्य वर्ष लगभग 2003 में शुरू किया गया था जिसमें लगभग एक किलोमीटर का खड़ंजा,दो छोटे पुलिया और बड़ा पुलिया का निर्माण कार्य तत्कालीन प्रधान स्वर्गीय बसंती देवी के कार्यकाल में आरंभ हुआ जिसमें लगभग पांच सौ मीटर से अधिक खड़ंजा का करवाया गया और दो छोटे पुलिया और एक बड़ी पुलिया का कार्य करवाते हुए पुलिया ढलाई होने की उंचाई तक बनवा दिया गया लेकिन उस पुलिया की ढलाई नहीं करवाया गया जिसके कारण पुलिया के आगे की सड़क समेत पुलिया की ढलाई नहीं हो सका जो वर्तमान में अधूरा है जिससे लगभग 22 वर्षों से यहा के ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे हैं जहा नाराजगी जताते हुए हम सभी जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए खड़ंजा और पुलिया निर्माण कार्य को पूर्ण करवायें जाने की मांग कर रहे हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण पूर्ण नहीं होने से हम ग्रामीण सहित स्थानीय स्कूली बच्चों को पगडंडी व खेत खलिहान के रास्तों से आना जाना पड़ रहा है बरसात के दिनों में रास्ते में पानी भर जाने व कीचड़ हो जाने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं । इमरजेंसी होने पर इस रास्ते से चार पहिया वाहन एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है ।