Sonbhadra News : शिक्षा माफियाओं का हाल, फर्जी कॉलेज के नाम पर बाँट रहे ANM कोर्स की फेक डिग्री
मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले कई कोर्स इनदिनों शहर में अनेक कॉलेजों में संचालित किए जा रहे हैं। इनमें एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, फॉर्मेंसी सहित डिप्लोमा और ड्रिगी कोर्स हैं। गरीब और सामान्य...

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करती ANM की छात्राएं......
sonbhadra
10:01 PM, September 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• ANM की छात्राओं ने प्रदर्शन कर सौंपा डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र
• तीन वर्षों में एक बार भी परीक्षा नहीं कराने का लगाया आरोप
सोनभद्र । मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले कई कोर्स इनदिनों शहर में अनेक कॉलेजों में संचालित किए जा रहे हैं। इनमें एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, फॉर्मेंसी सहित डिप्लोमा और ड्रिगी कोर्स हैं। गरीब और सामान्य परिवार के लोग अपने घर के बच्चों को इन कोर्सों में दाखिला दिलवा कर उनका भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं लेकिन कई शिक्षा माफिया भोले-भाले अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को धोखे में रखकर न केवल करोड़ों रुपए कमा रहे है बल्कि बच्चों का भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ताज़ा मामला घोरावल थाना क्षेत्र स्थित बीरमती महाविद्यालय का है, जहाँ ANM की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि उनसे एएनएम कोर्स के लिए मोटी फीस वसूली गई लेकिन बिना परीक्षाएं कराए ही उन्हें फर्जी अंकपत्र दे दिए गए। इस मामले को लेकर पीड़ित छात्राएं गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा। छात्राओं ने डीएम से पहले उपजिलाधिकारी घोरावल को एक प्रार्थना पत्र दिया था। छात्राओं का आरोप है कि एसडीएम ने पहले एक सप्ताह बाद मिलने को कहा लेकिन बाद में टालमटोल करने लगे और उन्हें गुमराह किया।
लाखों रूपये वसूली जा चुकी है फीस -
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि उनसे सत्र 2022-2024 और 2023-2025 के लिए एएनएम के दो वर्षीय कोर्स में प्रवेश के नाम पर 1,25,000 रुपए से लेकर 2,40,000 रुपए फीस वसूली गई है। छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय ने फीस लेने के बावजूद कोई विगत तीन वर्षों में परीक्षा आयोजित नहीं की। इस दौरान छात्राओं ने उन्हें ओम प्रकाश कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस के नाम से फर्जी प्रवेश पत्र और अंकपत्र देने का आरोप लगाया।
कॉलेज प्रबंधक की छात्राओं को दो टुक, नहीं होगी कोई परीक्षा -
छात्राओं ने इस मामले पर ज़ब प्राचार्य मनोज वैसवार से बात करने चाहा तो उन्होंने कथित तौर पर छात्राओं को टाल दिया और कहा कि कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी, उन्हें जो करना हो कर लें। छात्राओं ने प्राचार्य मनोज वैसवार और प्रबंधक सुरेश कुमार पाण्डेय पर शोषण करने और फर्जी दस्तावेजों से गुमराह करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद वहां पढ़ाई करने वाले छात्राओं को अपना भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।
कॉलेज प्रबंधन दे सकता है फर्जी डिग्री -
छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज के पास कोई मान्यता नहीं है और वह हम लोगों को फर्जी डिग्री दे देंगे तो हम लोग उस फर्जी डिग्री को लेकर कहां जाएंगे। 4 साल होने को है हम लोगों के भविष्य के साथ कालेज प्रबंधक खिलवाड़ कर रहे हैं। 2022 में 23 छात्राओं ने और 2023 में 17 छात्राएं ने विद्यालय में प्रवेश लिया था, सभी 40 छात्राओं का भविष्य अंधकार में है।
ये छात्राएं रही मौजूद -
इस दौरान कुमारी सावित्री, रितिका पाल, संध्या, संगम, प्रिया सिंह, रंजना कुमारी, जया सिंह, रंजना, कुमारी नेहा, किरण कुमारी, अनीता पटेल, ज्योति और अर्चना सहित अन्य छात्राओं मौजूद रही।