Sonbhadra news : सड़क, बिजली, पानी की समस्या से आमजन परेशान, यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे किसान- रमेश चंद्र दुबे
समाजवादी पार्टी घोरावल विधानसभा की मासिक बैठक शनिवार को करमा में जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार है।

sonbhadra
5:47 PM, September 6, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । समाजवादी पार्टी घोरावल विधानसभा की मासिक बैठक शनिवार को करमा में जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी ,किसानों की दुर्दशा आदि मुद्दों पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की दुर्दशा, बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहे युवाओं, की बातों को सदन में उठाने के साथ जनपद मुख्यालय में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है। भरकवाह के ग्रामीणों ने गांव में जाने के लिए रेलवे क्रासिंग के लिए पत्रक दिया। करमा रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव के बाद सांसद से ग्रामीणों ने मांग की ।उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव में छूटे मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने एवं आगामी विधानसभा के चुनाव में पार्टी के जीत के लिए रणनीति तैयार करने की बात कहीं। पूर्व विधायक घोरावल रमेश चंद दुबे कहां की बिहार में 7 लाख वोटरो के नाम काट दिए गए ।यूरिया के लिए किसान दर-दर भटक रहा है। सड़क, बिजली और पानी की समस्या से आज जनता परेशान है। 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए लोगों का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष रामनिहोर यादव ने पंचायत चुनाव की रणनीति बनाकर काम करने की बात कही। आज कमीशन खोरी बढ़ गई है उसे बचाने की जरूरत है। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव ने पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की वे अपने मतदाताओं को वोटर लिस्ट में दर्ज कराए ।सरकार ने 27हजार विद्यालयों को बंद किया है अगर अगली सरकार सपा की बनती है तो उन विद्यालय को चालू करने का काम सरकार करेगी। आज खाद की कालाबाजारी तेजी से हो रही है।
उक्त अवसर पर अशोक पटेल, मुन्नू पांडे रामप्यारी पटेल ,चंद्रभूषण यादव , रामेश्वर पटेल, रमेश सिंह यादव ,अविनाश पटेल, त्रिपुरारी गौड, बुद्धि नाथ यादव, उषा कोल समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, संचालन बाबूलाल यादव ने किया।