Sonbhadra News :मेरा रेशम मेरा अभिमान के तहत जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मेरा रेशम मेरा अभिमान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

sonbhadra
8:50 PM, September 11, 2025
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हीराचक गाँव मे स्थित राजकीय रेशम टर्सर प्रांगण मे गुरुवार को केन्द्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिक डी डॉ हरेंद्र यादव के नेतृत्व में मेरा रेशम मेरा मेरा अभिमान के तहत जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुद्धी विकास खण्ड के प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी द्वारा फार्म पर अर्जुन का पेड़ वृक्षारोपण करके प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, वैज्ञानिक, कृषकों का स्वागत सहायक निदेशक रेशम नागेन्द्र राम द्वारा किया गया। विभाग के कार्यक्रम यथा नर्सरी उत्पादन, टसर कीटपालन, कीटांड उत्पादन, धागाकरण के साथ ही अर्जुन की छाल से अपना आय बढ़ाने हेतु जागरूक किया गया। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने हेतु आह्वान किया गया। वैज्ञानिक डॉ हरेंद्र यादव द्वारा कीटपालन से लेकर कीटांड उत्पादन तक जानकारी दी गई। चौकी कीटपालन पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य अतिथि राजन चौधरी द्वारा रेशम की विस्तृत जानकारी ली गई और जनसमूह से सभी क्षेत्रों में जुड़कर लाभ कमाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार सहायक रेशम विकास अधिकारी ने किया। इसी प्रकार रेशम फार्म देवपुरा में भी जागरूकता एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शफकरुद्दीन अंसारी थे। ग्राम के सभी समूह की महिलाओं को रेशम से जुड़कर लाभ लेने हेतु आह्वान किया गया। सहायक निदेशक रेशम एवं वैज्ञानिक डॉ हरेंद्र यादव द्वारा तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।