Sonbhadra News : सड़क हादसे में मृत का शव डाला पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम
नई बस्ती निवासी बाइक सवार दो सगे भाई चंदौली सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद डाला स्थित घर पर शव पहुंचते ही परिवार में ररकोहराम मच गया।

शव घर पहुंचते ही लोगों की जुटी भीड़
sonbhadra
9:23 PM, April 17, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी बाइक सवार दो सगे भाई चंदौली सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद डाला स्थित घर पर शव पहुंचते ही परिवार में ररकोहराम मच गया।
मिली जानकारी अनुसार डाला नई बस्ती निवासी रजनी गोड़ पत्नि स्व. केशव गोड़ के दो पुत्र बेचू उम्र करीब 48 वर्ष व शंभू उम्र करीब 38 वर्ष दोनो सगे भाई बाइक पर सवार होकर चंदौली गए हुए थे । बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की रात बाइक सवार दोनो सगे भाई चंदौली में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे ।
दोनों घायलों का इलाज चंदौली स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा था कि बुधवार को इलाज के दौरान एक घायल बेचू की मौत हो गई । बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव डाला स्थित घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । शव पहुंचते ही मृतक के घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक अपने पीछे पत्नी व एक पुत्री एक पुत्र छोड़ गया ।