Sonbhadra News : सड़क हादसे में मृत का शव डाला पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम
नई बस्ती निवासी बाइक सवार दो सगे भाई चंदौली सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद डाला स्थित घर पर शव पहुंचते ही परिवार में ररकोहराम मच गया।

शव घर पहुंचते ही लोगों की जुटी भीड़
Whatsapp चैनल फॉलो करे !मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी बाइक सवार दो सगे भाई चंदौली सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद डाला स्थित घर पर शव पहुंचते ही परिवार में ररकोहराम मच गया।
मिली जानकारी अनुसार डाला नई बस्ती निवासी रजनी गोड़ पत्नि स्व. केशव गोड़ के दो पुत्र बेचू उम्र करीब 48 वर्ष व शंभू उम्र करीब 38 वर्ष दोनो सगे भाई बाइक पर सवार होकर चंदौली गए हुए थे । बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की रात बाइक सवार दोनो सगे भाई चंदौली में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे ।
दोनों घायलों का इलाज चंदौली स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा था कि बुधवार को इलाज के दौरान एक घायल बेचू की मौत हो गई । बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव डाला स्थित घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । शव पहुंचते ही मृतक के घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक अपने पीछे पत्नी व एक पुत्री एक पुत्र छोड़ गया ।

Sonbhadra News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल, एक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
sonbhadra

Sonbhadra News : अब पुलिस, खनन व वन विभाग संयुक्त रूप रोकेंगे वन क्षेत्रों से अवैध खनन व पेड़ कटान
sonbhadra

Sonbhadra News : पर्यटन के क्षेत्र में ₹10 लाख से 10 करोड़ तक निवेश करने पर 25% तक मिलेगा अनुदान - डीएम
sonbhadra

Sonbhadra News : पशुधन जनगणना का कार्य पूर्ण, कुक्कूट पक्षियों को संख्या में पांच गुना इजाफा
sonbhadra

कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया ? जिसे दी गयी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जिम्मेदारी
delbi

Sonbhadra News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर लहराया हिंदुस्तान का तिरंगा
sonbhadra