Sonbhadra News : सत्रह घण्टे बाद बरामद हुए दोनों युवाओं के शव, कल नाला पार करते समय बह गए थे दोनों बाइक सवार
ग्राम भरहरी टोला चकदहिया के परेवानाले में बना पुलिया पार करते समय दो बाइक सवार युवक बह गए, जिसके बाद पुलिस ने ढूढने का काफी प्रयास किया मगर दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका था ।

sonbhadra
4:29 PM, August 4, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते शाम ग्राम भरहरी टोला चकदहिया के परेवानाले में बना पुलिया पार करते समय दो बाइक सवार युवक बह गए, जिसके बाद पुलिस ने ढूढने का काफी प्रयास किया मगर दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका ।
सोमवार को पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद ली और लगभग 17 घण्टे बाद दोनों अंकित (18) पुत्र इंद्रजीत व दिनेश धोबी पुत्र लाल जी धोबी निवासी भरकना गांव थाना घोरावल को
24 घंटे से लगातार रुक-रुक कर बारिश होने के चलते पहाड़ी नाले और नदियों से अचानक पानी आने से थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरहरी टोला चकदहिया के परेवानाले में बना पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी तेज बहाव में बाइक समेत दो युवक पानी में बह गए जिसमें NDRF टीम व जुगैल पुलिस के यथक प्रयास से 17 घंटे बाद दोनो युवक का शव बरामद हुआ। मृतक युवक घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना गांव निवासी दिनेश धोबी पुत्र लाल जी धोबी उम्र 19 वर्ष,अंकित पुत्र इंद्रजीत
उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। शव को मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, जुगैल थाना प्रभारी नागेश सिंह मय फोर्स मौजुद रहे और शव को मिलते ही कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी