Sonbhadra News : अब बगैर इजाजत ड्रोन उड़ाई तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
आप ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब शहर में बिना इजाजत के ड्रोन उड़ाने पर पुलिस गिरफ्तार करेगी। यह निर्देश एसपी अशोक कुमार मीणा ने आज जारी किया हैं। इसके बाद आज....

sonbhadra
11:05 PM, August 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । यदि आप ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब शहर में बिना इजाजत के ड्रोन उड़ाने पर पुलिस गिरफ्तार करेगी। यह निर्देश एसपी अशोक कुमार मीणा ने आज जारी किया हैं। इसके बाद आज अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने प्रेस कांन्फ्रेंस के माध्यम से सभी आमजन को बगैर अनुमति ड्रोन उड़ाने को लेकर आगाह किया है साथ ही सभी थाना प्रभारियों को ड्रोन पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। यहीं नहीं एलआईयू और खुफिया को भी सतर्क किया है।
बताते चलें कि प्रदेश में बिना अनुमति ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीएम योगी के इस निर्देश पर अमल करते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने भी सभी थानेदारों व सीओ को अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। ड्रोन कैमरे का संचालन बगैर अनुमति प्रतिबंधित है। शादी-विवाह या अन्य किसी कार्यक्रम में बगैर अनुमति ड्रोन कैमरे के उपयोग पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।