Sonbhadra News :अवैध खनन की सूचना पर तहसील प्रशासन व खनन की टीम सक्रिय,जाँच शुरू---
दुद्धी तहसील एवं विंढमगंज वन व थाना क्षेत्र के कनहर में हुए अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई। सोमवार को एसडीएम की अगुवाई में टीमने जाँच पड़ताल की। टीम सबसे पहले हरपुरा

कनहर नदी में बने ट्रैक्टर के लीक
sonbhadra
11:30 AM, July 22, 2025
राजा (संवाददाता)
* कनहर नदी में बने ट्रैक्टर के लीक दे रहें बालू खनन की गवाही
अमवार, सोनभद्र। दुद्धी तहसील एवं विंढमगंज वन व थाना क्षेत्र के कनहर में हुए अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई। सोमवार को एसडीएम की अगुवाई में टीमने जाँच पड़ताल की। टीम सबसे पहले हरपुरा गाँव पहुंची जहाँ ग्राम प्रधान सहित आसपास के ग्रामीणों से अवैध खनन एवं बालू भंडारण की जानकारी ली गई तो ग्रामीणों ने बताया कि अमवार के एक व्यक्ति की बालू हैं जो हरपुरा में अपना मकान का निर्माण करवा रहें हैं। हालांकि मौके पर कोई भी बालू स्वामी उपस्थित नही हुए। सूत्रों की मानें तो कनहर नदी से ही बालू का खनन कर गाँव सहित नहर निर्माण में बालू की आपूर्ति दिए जाने खेल चलता हैं। खासतौर पर बरसात के दिनों में जब बाढ़ रहती हैं तो अवैध खननकर्ता और बेखौफ़ हो जाते हैं क्योंकि कनहर नदी में पानी अधिक होने के कारण दुद्धी तहफ से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहुंचना कठिन होता हैं और जब जिम्मेदार अधिकारी पहुंचते हैं तब तक खननकर्ता भागने में सफल भी हो जाते हैं। पूर्व में भी खनन को लेकर हरपुरा में कई बार कार्यवाही की जा चुकी हैं फिर भी खनन पर लगाम लगती हुई नही दिख रही हैं।
एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि अवैध खनन एवं डम्प बालू की जाँच की जा रही हैं,जाँच के बाद जानकारी दी जाएगी।
इनसेट - कनहर नदी में ट्रैक्टर की लीक दे रही खनन की गवाही - ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन की शिकायत के बाद राजस्व टीम ने सोमवार को कई पहलुओं पर जाँच पड़ताल की और कई ग्रामीणों से भी पूछताछ किए जाने की बात बतायी जा रही हैं। ग्रामीणों की माने तो टीम अभी तक वहां नही पहुंच सकी जहाँ से बालू खनन कर ट्रैक्टर से बालू परिवहन की लीक देखें गए हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि कनहर नदी में बाढ़ थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कनहर नदी में ट्रैक्टर के लीक फिलहाल के ही हैं, जो खुद नदी से खनन की गवाही दे रहें हैं।हालांकि ग्रामीणों को अब राजस्व एवं खनन टीम की जाँच रिपोर्ट का इंतजार हैं।