Sonbhadra News : डोंगिया जलाशय में किशोरी ने लगायी छलांग, मौत
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गौरही- सिरसिया ठकुराई मार्ग पर डोंगिया जलासय पुल से एक 15 वर्षीय किशोरी ने छलांग लगा दी । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
sonbhadra
7:01 PM, March 9, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गौरही- सिरसिया ठकुराई मार्ग पर डोंगिया जलासय पुल से एक 15 वर्षीय किशोरी ने छलांग लगा दी । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहरतलिया थाना करमा निवासी धनुष यादव की पुत्री अमृता 15 वर्ष डोंगिया पुल पर अपनी साइकिल खड़ी कर पुल से जलाशय में छलांग लगा दी, जिससे पानी मेंं डूबकर उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल मर्चरी भेज दिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं ।