Sonbhadra News : विकास के दावों की अर्थी निकाल सपा ने जताया अनुपूरक बजट का विरोध, कार्यकर्ता बोले - भाजपा सरकार ने किया स्वास्थ्य व शिक्षा का 'राम नाम सत्य'
मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट के विरोध में स्वर्ण जयंती चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बजट की अर्थी बनाकर नगर में घुमाया और....

भाजपा के विकास के दावों की अर्थी निकालते सपाई.....
sonbhadra
6:09 AM, December 24, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट के विरोध में नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बजट की अर्थी बनाकर नगर में घुमाया और बजट को जनविरोधी बताते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।
सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने आरोप लगाया कि "भाजपा सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा लगातार महंगी हो रही है। समाजवादी सरकार के दौरान स्थापित ट्रॉमा सेंटर, बर्न यूनिट और डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में मरीजों को इन सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है, जिससे सोनभद्र जैसे पिछड़े इलाकों में आम जनता को विशेष परेशानी हो रही है। उन्होंने कोडीन कफ सिरप से जुड़े मामलों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपराधियों को बचा रही है और जहरीली कफ सिरप के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि माफिया के खिलाफ बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है, क्या बुलडोजर का ड्राइवर सो गया है।"
सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने दावा किया कि "भाजपा सरकार का विकास केवल कागजों तक सीमित है, जबकि अपराध, हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों और सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों पर भी चिंता जताई।"
राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि बेरोजगारी दर बढ़ रही है, जिससे युवा काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हैं।
प्रदर्शनकारियों ने अनुपूरक बजट को किसान विरोधी, महिला विरोधी, शिक्षा विरोधी और स्वास्थ्य विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए का लगातार गिरना भी सरकार की नीतियों का परिणाम है।
इस प्रदर्शन में सुरेश अग्रहरी, रमाशंकर खरवार, अशोक केवट, जुनैद अंसारी और विक्की कौशल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।



