Sonbhadra News :विषैले जन्तु के काटने से किशोरी की मौत, परिजनों में छाया मातम
कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गाँव की रहने वाली एक किशोरी को गुरुवार की अलसुबह करीब 6:30 बजे घर के पास किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे उसके बाएं पैर के अंगूठे से खून बहने लगा और थोड़ी देर बाद किशोरी बे

sonbhadra
9:42 AM, July 31, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कुड़वा गाँव की रहने वाली एक किशोरी को गुरुवार की अलसुबह करीब 6:30 बजे घर के पास किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे उसके बाएं पैर के अंगूठे से खून बहने लगा और थोड़ी देर बाद किशोरी बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन फानन में बेहोश किशोरी काजल पुत्री अजय उम्र करीब 16 निवासी कुड़वा को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाया गया। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने किशोरी को देखते हैं मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी सुबह उठकर स्कूल जाने से पहले घरेलू काम कर रही थी कि किसी जहरीले जन्तु काट लिया जिससे वह बेहोश हो गई। परिजन तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर आए लेकिन तब किशोरी ने दम तोड़ दी और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।