Sonbhadra news : जनपदीय "कराटे "खेल प्रतियोगिता गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन में हुआ सम्पन्न।
जनपदीय विद्यालयीय" कराटे "खेल प्रतियोगिता वर्ष - 2025 का आयोजन गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन में गुरुवार को सम्पन्न हुआ।

sonbhadra
8:18 PM, July 31, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन/सोनभद्र - जनपदीय विद्यालयीय" कराटे "खेल प्रतियोगिता वर्ष - 2025 का आयोजन गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद की कई टीमों ने शिरकत किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुद्वारा इण्टर का० के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा। प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप के अण्डर -19 बालक वर्ग में 60 किलो भार में आलोक कुमार पुत्र अंगद (राजा बलदेव दास बिड़ला सोनघाटी इण्टर कालेज सलखन) प्रथम स्थान रहे। अण्डर- 17 बालक वर्ग 48 किग्रा० भार में रविशंकर पुत्र महेन्द्र (गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन सोनभद्र )ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अण्डर - 17 बालक वर्ग, भार 44 किग्रा में लवकुश पुत्र संजय(गुरुद्वारा इण्टर कालेज चोपन सोनभद्र ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । तथा अण्डर- 14 बालिका वर्ग भार 35 किग्रा में सुचिता पुत्री पारसनाथ (राजा बलदेव दास बिड़ला सोनघाटी इण्टर कालेज सलखन ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्साह वर्धन किया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका में किशन रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ शिक्षिका सईयदा सिद्दीकी, व्यायाम शिक्षक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव , व्यायाम शिक्षक आनन्द कुमार व अन्य शिक्षक गण व छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापक सतीश चन्द्र उपाध्याय ने किया।