Sonbhadra News : पत्थर क्रेशर क्षेत्र में प्रदूषण मानकों का परीक्षण करने पहुंची टीम
बिल्ली मारकुंडी स्थित बारी डाला क्षेत्र के पत्थर क्रेशर क्षेत्र में प्रदूषण मानकों का परीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग लखनऊ द्वारा भेजी गई एक टीम पहुंची।

प्रदूषण मानकों की जांच करती टीम
sonbhadra
6:11 PM, May 2, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । बिल्ली मारकुंडी स्थित बारी डाला क्षेत्र के पत्थर क्रेशर क्षेत्र में प्रदूषण मानकों का परीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग लखनऊ द्वारा भेजी गई एक टीम पहुंची।
शुक्रवार को बिल्ली मारकुंडी स्थित बारी डाला पत्थर क्रेशर क्षेत्र में प्रदूषण मानकों का परीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग लखनऊ द्वारा भेजे गए कर्मचारियों की टीम के साथ एक अधिकृत की गई निजी कंपनी द्वारा डस्ट कंट्रोल डिवाइस मशीन द्वारा स्थानीय एक पत्थर क्रशर प्लांट पर प्रदूषण का परीक्षण किया गया ।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग लखनऊ द्वारा अधिकृत किए गए निजी कंपनी के फील्ड मैनेजर आशीष ने बताया कि क्रेशर क्षेत्र में फैल रहे डस्ट धूल आदि प्रदूषण को डस्ट कंट्रोल डिवाइस मशीन द्वारा सुरक्षित कर डस्ट की मात्रा का परीक्षण लैब द्वारा किया जाएगा । अभी कुछ क्रेशर प्लांट के प्रदूषण का परीक्षण करने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर अन्य क्रेशर प्लांट का प्रदूषण का परीक्षण किया जायेगा ।
इस दौरान उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग लखनऊ द्वारा परीक्षण के लिए अधिकृत की गई निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ टीम में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग सोनभद्र के कर्मचारी राजेश कुमार मौजूद रहे ।