Sonbhadra News : ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचकर कर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी.....

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते शिक्षकगण.....
sonbhadra
9:34 PM, November 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचकर कर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
आज दोपहर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षक एकजुट होकर कलक्ट्रेट पर पहुंच प्रदर्शन किया और डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि "ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाने वालों को कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। पिछली बार जुलाई में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी। उस समय कमेटी का फैसला आने के बाद ही ऑनलाइन उपस्थिति की बात कही गई थी, परंतु आज तक भी कमेटी का कोई निर्णय नहीं आया और न ही शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हुआ। उसके बावजूद डिजिटाइजेशन तथा अन्य कार्यों का दबाव बनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है।"
इस दौरान संरक्षक जय प्रकाश राय, महामंत्री हुकूमचंद, मोहित लंबा, राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी, अरविंद चौहान, आलोक तिवारी, प्रदीप बसु, चंद्रजीत कुमार, आसिफ जिया, अमित चौबे, ज्ञानेंद्र कुमार, अभिषेक मिश्रा, राजेश त्रिवेदी, दिलीप सिंह, अशोक सिंह, मोहम्मद आसिफ, लोकपति वर्मा, रामनगरिया मिश्र, बृजेश कुमार मौर्य, मनोहर लाल, पंकज पांडेय, नवीन गुप्ता और अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण मौजूद रहे।



